शनिवार को जोड़े गए 300 नये सदस्य
मण्डीदीप - शहर में शनिवार को सतलापुर जोड़ स्थित बस स्टैंड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसकी जानकारी देते हुए सदस्यता अभियान के रायसेन ज़िला प्रभारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिले में लगभग 1 लाख लोगों की सदस्यता का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके अंर्तगत शनिवार को 500 लोगों की सदस्यता का लक्ष्य रखते हुए, लगभग 300 लोगों को भाजपा की सदयस्ता दिलायी गई। साथ ही अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। साथ ही 20 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान के तहत जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इस मौके पर मंडल महामंत्री प्रेमशंकर साहू, वीरेंद्र मीना, पवन श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, कमल पिपलोडे, अंकित चौरे, राकेश गुप्ता, विकेश सिंह,अमित जैन, रामनिवास पाल, राकेश सिंह, सहित बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment