मण्डीदीप पुलिस की ततपरता से गुमशुदा बच्ची मिल सकी अपने परिजनो से
मण्डीदीप - शहर में शनिवार को मंडीदीप पुलिस की तत्परता से एक 3 साल की मासूम बच्ची अपने माता पिता से मिल पाई हैं। जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को मंगल बाजार स्थित शासकीय खेल मैदान के पास एक तीन साल की बच्ची अपने माता पिता से बिछड़ गई थीं। जिसे दो महिलाओं कंचन एवं सोनल द्वारा मण्डीदीप थाने लाया गया। एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान के निर्देश पर बच्ची को थाना मोबाइल गाड़ी में बैठाकर शहर में तलाश करायावाया गया एवं सोशल मीडिया पर बच्ची की फ़ोटो डाली गई। जिससे उसके परिजनों को ढूंढ़ने में आसानी हो सके। लगभग 2 घण्टे की कड़ी मश्क्कत के बाद इंद्रा नगर निवासी उसके पिता नीलेश यादव को बच्ची सौंप दी गई।
Post a Comment