भाजपा का विशाल किसान आंदोलन आज

भाजपा का विशाल किसान आंदोलन आज


भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन



मंडीदीप - शहर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल किसान आंदोलन किया जाएगा जिसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को भोजपुुुर विधायक सुरेंद्र पटवा एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मध्यप्रदेश शासन कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों का कर्जा माफ नहीं करना, किसानों को फसल बीमा की राशि उपलब्ध नहीं कराना, अति वर्षा के कारण किसानों को हुई हानि का शासन द्वारा संज्ञान नहीं लेना, सर्वे नहीं करवाना , एवं कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किसी भी वादे को पूरा नहीं करने के खिलाफ एवं कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने के लिये पूरे मध्य प्रदेश में सभी जगह एक साथ महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसके लिए दोपहर 1:00 बजे नेशनल हाईवे स्थित मिल परिसर पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं द्वारा गोहरगंज पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें सभी किसान एवं कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post