भगवान श्रीगणेश की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
प्रतिदिन झांकी पंडालों में आकर्षक सजावट जा रही, पूरे नगर में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे
सतलापुर में स्थापित भगवान श्री गणेश की मनमोहक प्रतिमा
मंडीदीप - शहर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। गणेशोत्सव पर्व पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे हैं। सुबह-शाम भक्तों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए जा रहे हैं। भगवान गणेश के भजन एवं धार्मिक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसके साथ ही झांकियों में महाआरती का आयोजन भी किया जा रहा हैं। बच्चों के उत्साह और साहस बढ़ाने के लिए प्रतिदिन बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन दिनों पूरा नगर का माहौल धर्ममय नजर आ रहा है। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना में श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ तल्लीन है।
सुबह-शाम आरती -
गणेशोत्सव पर विघ्न विनाशक गणपति के जयकारे गूंज रहे हैं। सुबह-शाम भव्य आरती और पूजा-अर्चना की जा रही है। पंडालों में झांकियों को प्रतिदिन नया आकर्षक रूप दिया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चे से लेकर वृद्ध तक भगवान गणेश से मन्नते मांगने पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं। गणेश प्रतिमा को विशेष रूप से शाम के वक्त आकर्षक सजावट केसाथ-साथ आयोजित किए जा रहे। कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाने के लिए श्रद्धालुओं और श्रोताओं की भीड़ जुट रही है।
Post a Comment