खाद एवं सुरक्षा विभाग ने अवैध रिफिलिंग गैस की दो दुकानों पर मारा छापा

 


मंडीदीप में खाद एवं सुरक्षा विभाग ने दो दुकानों पर मारा छापा।
अवैध रिफिलिंग करते हुए 20 से अधिक सिलेंडर हुए जप्त।


                    



मण्डीदीप -  मंडीदीप में खाद एवं सुरक्षा विभाग द्वारा शहर के दो अलग अलग दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 20 घरेलू सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें दुकानदार के द्वारा अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। खाद विभाग के अधिकारी भानु प्रताप शर्मा ने बताया कि माननीय कलेक्टर महोदय के अनुशंसा पर शहर में चल रहे  गैस  के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की जावेगी जिसको लेकर बुधवार को नेशनल हाईवे एवं सतलापुर में बड़े स्तर पर गैस की अवैध रिफलिंग की जा रही थी ।जिसमें सतलापुर के नरेंद्र साहू की दुकान पर 12 घरेलू सिलेंडर गैस रिफिलिंग करने का नोजल, तराजू,बंसी ,आदि जप्त किया गया। जिसको लेकर अधिकारी ने प्रकरण दर्ज कर माननीय कलेक्टर महोदय के सामने प्रस्तुत किया ।जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और खाद एवं सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार शहर में चल रही है। अवैध गतिविधियों को रोकने का हर कदम उठाया जाएगा।


इनका कहना है - 



मंडीदीप शहर में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी बड़े स्तर पर गैस रिफलिंग और इससे जुड़े हुए रोजगार बड़े स्तर पर अवैध तरीके से किए जा रहे थे जिसको देखते हुए आज कार्रवाई की गई जहां पर 20 घरेलू सिलेंडर जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
संदीप भार्गव - कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी औबेदुल्लागंज


 


Post a Comment

Previous Post Next Post