मण्डीदीप - शहर में शनिवार को मण्डीदीप पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी मलकीत सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी उदयपुर गंजबासौदा जिला विदिशा में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। सूचना पर गंजबासौदा पुलिस की मदद से मंडीदीप के एएसआई महेश अग्निहोत्री प्रधान आरक्षक संजीव त्यागी हरिओम राणा की टीम ने जाकर उदयपुर विदिशा से आरोपी 1. नादिर पिता जरीन खान उम्र 59 वर्ष निवासी रामनगर मंडीदीप 2. असद पिता नादिर का उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर मंडीदीप 3 . आमिर पिता रईस खान उम्र 35 वर्ष निवासी राहुल नगर रायसेन हाल रामनगर मंडीदीप को शनिवार को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पढ़े ---- सतलापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 आरोपियो से इंडिगो कार सहित 40,000/-हजार की अवैध शराब जप्त
ज्ञात हो कि 18 फरवरी को मंगल बाजार में ससुर और दामाद का झगड़ा हुआ था उक्त घटना में दामाद परवेज पिता इदरीश खान उम्र 42 वर्ष निवासी हकीम खेड़ी रायसेन हाल वार्ड नंबर 9 रामनगर को उसके ससुर नादिर साले असद रिश्तेदार आमिर एवं अशरफ द्वारा मारपीट की गई थी घायल परवेज इलाज हेतु हमीदिया भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान 24 फरवरी को परवेज की मृत्यु हो गई थी। प्रकरण में धारा 302 का इजाफा किया गया था। तभी से सभी आरोपी फरार थे।
Post a Comment