मण्डीदीप - मंडीदीप पुलिस ने शुक्रवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रायसेन श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन में एवं श्री मलकीत सिंह एसडीओपी अब्दुल्लागंज के मार्गदर्शन में थाना मंडीदीप पुलिस द्वारा शराब तस्कर शुभम पिता प्रेम नारायण काछी उम्र 22 वर्ष निवासी काछी मोहल्ला मंडीदीप को 310 क्वार्टर देसी शराब अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा।
थाना प्रभारी राजेश तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी शुभम अवैध रूप से शराब लेकर अपने घर आ रहा है।पुलिस द्वारा सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह प्रधान आरक्षक छत्रपाल आरक्षक अभिषेक आनंद दिलीप भदोरिया ने टीम बनाकर दबिश दी। व आरोपी को 310 क्वार्टर शराब (कीमती 19000 रुपए) के साथ रंगेहाथ गिफ्तार किया। आरोपी शुभम को पूर्व में भी अवैध शराब बेचने के प्रकरणों में तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है, एवं कुछ दिन पूर्व आबकारी विभाग द्वारा इसके घर पर अवैध शराब जप्त करते समय उसने मारपीट की थी। आरोपी को थाना मंडीदीप के अपराध क्रमांक 91 /20 धारा 34{2} आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी का एक गिरफ्तारी वारंट आबकारी अधिनियम का माननीय न्यायालय रायसेन से लंबित था। आरोपी के विरुद्ध धारा 110 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई।
Post a Comment