धूमधाम से मना भुजरिया पर्व
निकला भव्य चल समारोह
मंडीदीप - शहर में शुक्रवार को भुजरिया पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया एवं भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह दोपहर 2:00 बजे मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश चौक गांधी चौक, पुलिस कालोनी, मंगल बाजार, पटेल नगर, नैशनल हाइवे होता हुआ एचईजी स्थित भुजरिया तालाब पहुंचा। जहाँ पूजा अर्चना के बाद तालाब में भुजरिया विसर्जित की गई। चल समारोह में युवा डीजे की थाप पर झूमते नजर आए एवं महिलाये अपने सिर पर भुजरिया रख मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। भुजरिया विसर्जन के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अपने से बड़े को भुजरिया देकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष शुभम खटीक, हिमांशु चौकसे, शिवसिंह चौहान, पूर्व नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, के के चौबे, प्रकाश राय, राममणि द्विवेदी,पार्षद गोलू तोमर, शाहिद मामू, प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी, जीवन सिंहपाल, अंकितचौरे, सहित अनेक लोग व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
إرسال تعليق