मण्डीदीप
शहर की समाजिक संस्था सेवा समिति द्वारा अगामी 5 सितम्बर को ब्लाक के सभी लगभग 1500 षिक्षको का सम्मान किया जाएगा। उपरोक्त निर्णय सेवा समिति की बैठक में लिया गया गया। पटेल नगर स्थित दीप विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जीवनसिंह पाल ने की । बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लाक के सभी सेवानिवृत षिक्षक, अषासकीय व षासकीय षिक्षक सहित नगर की खेल, षिक्षा व सस्ंकृति से जुड़ी प्रतिभाओ को सम्मान किया गया जाएगा। साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। समिति के अध्यक्ष श्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा 5 सितम्बर को षिक्षक दिवस के अवसर पर विषाल स्तर पर षिक्षक सम्मान समरोह को आयोजन किया गया जाएगा। बैठक के दौरान समिति द्वारा चयनित पुरूष्कारो की चयन समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें डाक्टर राधाकृष्णन पुरूस्कार, माखनलाल चतुर्वेदी पुरूस्कार, द्रोणाचार्य पुरूस्कार, समाजिक समरसता पुरूस्कार, एकलव्य पुरूस्कार, व मेधावी प्रतिभा सम्मान पुरूस्कार की चयन समिति बनाई गई है। बैठक के दौरान समिति के सरंक्षक डा. आरके श्रीवास्तव ,जीवन चौकसे, उपाध्यक्ष रोहताषसिंह जादौन, सजंय जैन, आजाद जैन, अषेाक जैन, नीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय तोमर, सयुक्त सचिव राहुल मेहर, सहसचिव सचिन पाल, दुर्गा प्रसाद विष्वकर्मा, लल्ला पाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
डाक्टर राधाकृष्णन पुरूस्कारः डाक्टर आर के श्रीवास्तव, एच.के सहं, जीवन चौकसे, सजंय जैन
माखनलाल चतुर्वेदी पुरूस्कारः मिथलेष रघुवंषी ,सुनील यादव, अभय तोमर, पंकज खत्री।
द्रोणाचार्य पुरूस्कार:आजाद जैन, सरोज गिरी, राहुल मेहर, जितेन्द्र मैना,
समाजिक समरसता पुरूस्कारः अषेाक जैन, राजेष षर्मा, नीरज वर्मा, राजेन्द्र नागर।
एकलव्य पुरूस्कारः राजेष भवंरे, सोनल दीक्षित, सचिन पाल, विवेक संगोड़े ।
मेधावी प्रतिभा सम्मान पुरूस्कारः दीपक सराठे, सोनू लौवंषी, अभिषेक जैन, झुम्मक पाल, दुर्गा प्रसाद विष्वकर्मा ।
Post a Comment