श्री हिन्दू उत्सव समिति पर विशेष ख़बर

हिउस चुनाव-

मतदान के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

अध्यक्ष सहित छह पदों पर रविवार को होगा मतदान

मंडीदीप

शहर में श्री हिन्दू उत्सव चुनाव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे। हिउस के चुनाव अधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज को पत्र लिखकर चुनाव कराने के लिए 6 कर्मचारी एवं चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अधिकारी सहित 12 लोगों का बल मांगा है। चुनाव अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि आगामी 4 अगस्त को हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सहकोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है। समिति के 411 अजीवन सभी पदों के लिए मतदान करेंगे। मतदान रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। चुनाव अधिकारी सिंह ने बताया कि मतदाता अपने साथ समिति द्वारा जारी परिचय पत्र या वोटर आईडी, पेन कार्ड आधार कार्ड अवश्यक लेकर आये। परिचय पत्र नहीं होने की स्थिति में मतदाता मतदान नहीं कर सकेंगे।

 

मतदान केन्द्र बदला -

शहर में लगातार हो रही बारिष के चलते श्री हिन्दू उत्सव समिती के चुनाव का मतदान केन्द्र बदला गया है। जिसकी जानकारी के देते हुए हिउस चुनाव अधिकारी जीवनलाल शर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्र के रूप में पहले औद्योगिक क्षेत्र स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर को रखा गया था, लेकिन बारिष के कारण इसमें संसोधन किया गया है। अब शनिवार बाजार स्थित साहू धर्मषाला में मतदान केन्द्र बनाया गया है। जहां समिती के सभी मतदाता मतदान करेंगे।

 

एक मतदाता डालेगा छह मत-

श्री हिन्दू उत्सव समिति के मतदाता पांच मत पत्रों पर छह मत डालेंगे। चुनाव अधिकारी दीनानाथ खाम्बरा ने बताया मतदाता चार अलग अलग मतपत्रों में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सहकोषाध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे, वहीं एक अन्य मतपत्र में दो उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। खाम्बरा ने बताया कि चुनाव में वह सभी नियम लागू होंगे जो नगरीय निकायो म लागू होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post