खेड़ापति माता मंदिर के रास्ते के लिए 29 सितम्बर से शुरू होगा जन आंदोलन

 



नगरीय सीमा में निर्माणाधीन हाइवे पर खेडापति माता मंदिर, सरकारी अस्पताल और कॉलेज के लिए ओवर पास या अंडर पास नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ा, सकल हिन्दू समाज की बैठक में जनांदोलन करने का लिया निर्णय



मण्डीदीप - शहर की आस्था का केंद्र खेड़ापति माता मंदिर, सरकारी अस्पताल और कॉलेज के लिए निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरपास और अंडरपास नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  इस मुद्दे पर शुक्रवार रात को सकल हिंदू समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 29 सितंबर नवरात्र के पहले दिन से एक बढ़ा जन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
जन आंदोलन खेड़ापति माता मंदिर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया जाएगा। मोर्चा 29 सितम्बर को तीन सूत्रीय एक मांग पत्र जिला प्रशासन तथा मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को सौपेगा। इसमें 15 दिन में खेड़ापति माता मंदिर मुख्य मार्ग के लिए ओवरपास या अंडर पास स्वीकृत करने, नगरीय क्षेत्र में बनने वाले का पूरा लेआउट प्लान सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने तथा हाइवे के दोनों ओर प्रस्तावित सर्विस रोड निर्धारित चौड़ाई के बनाये जाने की मांग की जाएगी। बैठक में भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीपेश मीना, हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, परितोष राय, नरेंद्र मैथिल, पार्षद वीरेंद्र मीना, शुभम खटीक, आशीष पाल, राजेश शर्मा, सुनील राजपूत, मयंक शर्मा, सुनील पाल सहित बड़ी संख्या नगर के वरिष्ठ एवं युवा मौजूद थे।




15 दिन में अमल नहीं तो होगा काम रोको आंदोलन-
हिंदू समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला प्रशासन और एमपी आरडीसी नगर वासियों की तय समय सीमा में मांग पूरी नहीं करते है तो नगरवासी इसके बाद काम रोको आंदोलन शुरू करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


साभार - मिथलेश रघुवंशी जी


Post a Comment

أحدث أقدم