खेड़ापति माता मंदिर संघर्ष मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


नेशनल हाइवे 12 निर्माण में खेड़ापति माता मंदिर, सरकारी अस्पताल और काॅलेज के लिए रास्ता न देने का मामला



 


मंडीदीप - नेशनल हाइवे 12 निर्माण में खेड़ापति माता मंदिर, सरकारी अस्पताल और शासकीय राजाभोज महाविद्यालय के लिए रास्ते की मांग को लेकर मंगलवार को खेड़ापति माता मंदिर संघर्ष मोर्चा ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर उमाषंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नवरात्र के पहले दिन रविवार को बड़ा जनांदोलन शुरू करने की बात कही गई है। मोर्चा के सदस्यों ने इसके अलावा रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला तथा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर पवन अरोरा को भी ज्ञापन सोपा। संघर्ष मोर्चा के राजकुमार श्रीवास्तव, परितोष राय, दीपेश मीना ने बताया कि हाइवे की डिजायन में खेडापति माता मंदिर सहित अस्पताल और कॉलेज के लिए रास्ता नहीं देना एक बड़ी चूक है, इस बात की जानकारी लोगो को लगने पर लोगों में जनाक्रोश पनप रहा है। इस संबंध में कलेक्टर भार्गव ने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है और इसके समाधान के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किये जाएंगे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post