मंंडीदीप - रायसेन पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला जी के निर्देशन एवं ओबेदुल्लागंज एस डी ओ पी श्री मलकीत सिंह जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने व परिवहन करने बालो पर कार्यवाही करते हुये सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे व उनकी टीम द्वारा 2 आरोपियो से देशी शराब के 600 पाव कुल 108 लीटर अवैध शराब कीमती 40,000/- हजार रुपये की एवं टाटा इंडिगो कार कीमती 2,00,000/_रुपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 13/3/20 की रात थाना प्रभारी सतलापुर गिरीश दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 लड़के टाटा इंडिगो कार क्रमांक mp04KG5536 सफेद रंग की से ओबै गंज की ओर से मंडीदीप तरफ आ रहे हैं जो कार की डिग्गी में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं ।जो तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपने साथी बल asi आर पी गोहे,प्रधान आर जयप्रकाश,प्रधान आर बृजमोहन,आर अजय,आर राजा,आर ओमप्रकाश,आर विमल,आर संतोष,आर कमलेश को साथ लेकर जिलेटिन चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों को चेक करना प्रारंभ किया ।
टाटा इंडिगो कार mp04kG5536 जो ओबै गंज की ओर से आ रही थी पुलिस की चेकिंग देखकर चालक ने मोड़कर वापस ओबेगंज तरफ भागने का प्रयास किया जो समस्त बल द्वारा कार की घेराबंदी कर उसे रोक लिया ।कार में बैठे दोनो लड़को को उतार कर डिग्गी खुलबा कर देखने पर उसमें 6 सफेद पन्नी नुमा बेग थे जिस प्रत्येक बेग में 100-100 पाव देशी शराब प्लैन व मसाला के रखे मिले ।दोनो आरोपियो ने पूछताछ में अपने नाम (1)अमन खान पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला राज टाकीज के सामने जहांगीराबाद भोपाल,(2)नीलेश गोंड पिता विजय गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी बरखेड़ा पठानी गोविंदपुरा भोपाल बताया ।आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं एवं विवेचना में यह भी ज्ञात किया जा रहा है इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी कहाँ से शराब ला रहे थे और किस स्थान पर परिवहन कर ले जा रहे थे ।
सतलापुर पुलिस की उक्त कार्यवाही में *थाना प्रभारी गिरीश दुबे,asi आर पी गोहे,प्रधान आर जयप्रकाश,प्रधान आर बृज मोहन,आर अजय,आर राजा,आर ओमप्रकाश,आर कमलेश ,आर विमल शामिल रहे एवं आर संतोष का विशेष योगदान रहा ।*
Post a Comment