धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, के जयकारों से गूंजा पूरा शहर, निकली शोभायात्रा




मण्डीदीप - शहर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सुबह से ही मंदिरो में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दोपहर में मुख्य बाजार स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर से श्रीहिन्दू उत्सव समिति एवं श्रीराधा कृष्ण युवा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में भव्य चल समारोह का आयोजान किया गया। चल समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की सजीव झांकी आकर्षक का केंद्र रही। चल समारोह श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्रांगण से दोपहर 1 बजे शुरू होकर स्टेशन रोड, नेशनल हाईवे, पाल मोहल्ला, इंद्रा नगर, मंगल बाजार, पटेल नगर, रामनगर, गाँधी चौक, गणेश चौक होता हुआ पुनः आयोजन स्थल पहुँचा। जिसका जगह जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।



वहीं नगर के सतलापुर में  अखिल भारतवर्षीय युवा यादव समाज द्वारा भी भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा राहुल नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर नेशनल हाईवे, सतलापुर जोड़, आयशर रोड प्रमुख मार्गों से  होता हुआ वार्ड क्रमांक 15 स्थित खेड़ापति माता मंदिर पर पहुँचा। जहां आरती एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। दोनों ही चल समारोह में युवा वर्ग ढोल की थाप पर झूमते नज़र आए। इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित अनेक संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।



रात 12 बजे मना श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव - शनिवार बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के बाद रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके अलाबा वार्ड क्रमांक 1 सेठफूलचन्द नगर स्थित राधाकृष्ण मन्दिर व अन्य मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।


Post a Comment

أحدث أقدم