स्कूल परीक्षा से बोर्ड की परीक्षा में मिलेंगे 10 अंक


सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में किया बदलाव



 



मंडीदीप - अब स्कूल परीक्षा से बोर्ड परीक्षा में 10 अंक मिलेंगे। अभी तक गणित और अंग्रेजी विषय के 100-100 अंकोे की परीक्षा 12वीं बोर्ड में होती थी। मगर अब वर्ष 2020 बोर्ड परीक्षा से 80 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। गणित विषय  में 20 में 10 अंक स्कूल परीक्षा के रिजल्ट से लिया जाएगा। वहीं बाकि बचे 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। अंग्रेजी  विषय में अब 20 अंक एएसएल, असेसमेंट आफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग के लिए दिया जाएगा। यानी इसमें बोर्ड परीक्षार्थी के अंग्रेजी के सुनने और बोलने की जांच की जाएगी। इसी आधार पर उन्हें 20 अंक मिलेंगे। यह जांच बाहर ये आए षिक्षकों द्वारा की जाएगी। कला संकाय के राजनीति शास्त्र में भी 20 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क और वायवा होगा। इसे भी वर्ष 2020 से लागू किया जाएगा।इसके अलावा भौतिकि, रसायन और जीवविज्ञान, शारीरिक षिक्षा, कम्प्यूटर विषय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन विषयोें मे 70 अंकों की थ्योरी और 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ही ली जाएगी। बोर्ड के अनुसार कई विषयों के परीक्षा ही ली जाएगी। बोर्ड के अनुसार कई विषयों के परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने से स्कूल में नियमित आने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा।


Post a Comment

أحدث أقدم