नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चैहान का 3 साल का कार्यकाल पूरा, पेश है नपा का रिपोर्ट कार्ड,
17 साल से लंबित पड़े स्टेशन रोड का निर्माण कराकर जनता को दी बड़ी सौगात पटरी पर लाए पेयजल और सफाई सिस्टम
मंडीदीप - स्टेशन रोड नगर की लाईफ लाईन कही जाती है। लेकिन पिछले 17 सालों से यह रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन पिछली 3 परिषदें चाह कर भी इसका निर्माण नही करा सकी। ऐसे में नपा अध्यक्ष ने हाल ही में करीब 3 करोड़ की लागत से नगर के इस मुख्य मार्ग का निर्माण करा कर नगरवासियों को इस साल की सबसे बड़ी सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने सवा करोड़ की राशि से विश्राम घाट का निर्माण कराकर व्यवस्थित व सुन्दर बनाने की दिशा में काम किया। इसके पहले वे इटाया कला टप्पर को बिजली की सौगात दी नगर की चैपट सफाई सिस्टम को दुरूस्त कर स्वच्छ बनाने, पेयजल व्यवस्था को पटरी पर लाए, ग्रामीण वार्डों में रोड,नाली एवं पानी समेत अन्य जरुरी सुविधाएं मुहैया कराने का काम करा चुके हैं। अब उनकी प्राथमिकता में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लागू कराना, पार्कों का उन्नयन नगर को विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल कराना ,गौ शाला निर्माण इनके निर्माण के टेन्डर जारी हो चुके हैँ। हालाकी अभी भी जनता को ज्यादातर चुनावी वादों के पूरा होने का इंतजार है। आज नपाध्यक्ष बद्री सिंह चैहान का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन 3 साल के कार्यकाल में नगरवासियों की कितनी बुनियादी जरुरतें पूरी की जा सकीं,नगर को कौन सी उल्लेखनीय उपलब्धि मिली।
पेश है नपाध्यक्ष के 3 साल का रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा कांग्रेस आमने सामने
नगर का समुचित विकास हो सकेगा। ये सोचकर जनता ने राज्य सरकार के विपरीत जाकर कांग्रेस के बद्री सिंह चैहान को जनादेश सौंपा था,जिसमें वे काफी हद तक जनता के मन लुभाने में कामयाब रहे। नगर सरकार के मुखिया का ध्यान इन दिनों रैन बसेरा ,श्रमिक कल्याण एवं प्रतीक्षालय शेड निर्माण , बाजार एवं सब्जी मंडी निर्माण जल संवर्धन के लिए तलाब विकास योजना, नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने , ग्रामीण वार्डों में रोड नाली एवं पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाऐं उपल्वब्ध काराने पर हैं। उन्होने 2073 आवसहीन गरीवों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है। इसके लिए वे 100 करोड में से केन्द्र सरकार से लगभग 60 करोड की राशी मंजूर करा चुके हैँ। अभी भी वे 40 करोड के लिए प्रयासरत हैँ। उनका कहना है की वे बिना भेदभाव और दलगत राजनीती से उपर उटकर सभी वाडों में समान रूप से विकास कार्य करा रहे हैँ। अब प्रदेश में उनके ही दल कांग्रेस की सरकार है। जिससे वे कई बडे प्रोजेक्ट के साथ काल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर को दिलाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शासन का अपेक्षित सहयोग मिलने के कारण ही वे पिछले महीने हाउसिंग बोर्ड कालोनियों का नपा में हस्तांतरण करवा चुके हैं। उन्होनें क्षेत्रिय विधायक पर विकास न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पटवा चाहते तो काफी समय पहले ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीयों का नपा में हस्तांतरण हो जाता। उनके कारण ही कालोनियों के रहवासीयों को पानी, सड़क, स्ट्रीट लाईट और ड्रैनेज समेत कई अन्य समस्याओं से जूझना पडा। भाजपा के लोग मुझे बदनाम करने की साजिषे रच रहे है लेकिन वह कामयाब नही हो रहे जब कुछ नही मिला तो यह अफवाह फैला रहे है की नगर पालिका कोई और चला रहा है। भाजपा स्वच्छ राजनिती करे । जिन्हे नपा चुनाव मे जनता ने नकार दिया वह मुझे पाठ पढाने की कोषिष कर रहे है।
नपा चुनाव में भाजपा के निकटतम प्रतिद्ववंदी राजैन्द्र अग्रवाल
नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चैहान का तीन साल के कार्यकाल मे कोई उपलब्धी नही है विकास के मामले में नगर इन तीन सालो में एक दशक पीछे चला गया। नपा अध्यक्ष बद्री सिंह अवशय परन्तु अघोषित रूप से पाॅच लोग नपा चला रहे है जिस कारण अधिकारी भ्रमित होते है । राजैन्द्र अग्रवाल ने बताया की इन तीन वर्षो मे लोगो ने जो समस्याए झेली है उस कारण नगर का हर वर्ग परेषान है दस से पन्द्रह दिन के बीच जल प्रदाय को लोग अभी भूले नही है। सफाई व्यवस्था तक बेपटरी हो गई है। नपाध्यक्ष काम पूरा कराकर लोकार्पाण कराने के बजाय शिलालेख लगवाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है। भृष्टाचार का भी बोलवाला है। जो काम हुए वो ही गुणव्ताहीन हुए। स्टेषन मार्ग इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है राजैन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा की नपा पक्षतापूर्ण कार्य करते हुए जिसका उदाहरण देते हुए अग्रवाल कहते है कहत वार्ड के लोग उनके पास षिकायत लेकर पहुॅचे तो उन्हे यह कहकर दुतकार दिया की तुमने हमे बोट नही दिया इस लिए तुम्हारी काम नही होगा।
ये मिली सौगातें
नपा का सिस्टम ऑनलाइन करना, ई गवर्नेंस, नगर को पीजी कॉलेज का दर्जा मिल गया तो शासन द्वारा सीएचसी के सिविल अस्पताल का दर्जा मिला।बाजारों का सौन्दर्यीकरण, वार्ड 3 को आदर्श वार्ड बनाया, इटायाकला के रहवासियों को बिजली मिली। स्टेशन रोड का निर्माण ,श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कराया । बार्ड तीन को आदर्श वार्ड बनाया उसी तर्ज पर नगर के सभी वार्डो में विकास किया जायगा।
इनका कहना है।
नपा ने फाइलो में करोडो का विकास किया होगा धरातल पर नजर नही आ रहा। तीन साल में जनता अत्याधिक परेशान हो गई।
सुशील शर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका
नगर पालिका परिषद ने इन तीन सालो मे करोडो रूपए के विकास कार्य कराए है भाजपा अनर्गल आरोप लगा कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रही है।
إرسال تعليق