बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर निकला भव्य चल समारोह
जगह जगह किया गया भव्य स्वागत
मंडीदीप - शहर में रविवार को वार्ड क्रमांक 2 खिड़िया पुरा में स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर भगवान बाबा रामदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा रामदेव की भव्य शोभा यात्रा प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग नेशनल हाईवे, इंद्रा नगर, मंगल बाजार, पटेल नगर, रामनगर, ग़ांधी चौक, गणेश चौक, दुर्गा चौक, स्टेशन रोड, होते हुए पुनः आयोजन स्थल पहुँची। जिसका जगह-जगह सामाजिक संस्था, राजनीतिक पार्टी द्वारा स्वागत किया गया। मन्दिर प्रांगण में रात्रि 9 बजे भजन संध्या का आयोजन कर बाबा रामदेव जी की महाआरती व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
Post a Comment