कोरोना वायरस ने होली पर व्यापारियों का ठप किया व्यापार 


मंडीदीप - होली रंगों का पर्व है इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुषियां मनाते हैं। परन्तु इस वर्ष रंगों के त्यौहार होली को कोरोना वायरस ने फीका कर दिया हैं। शहर में रंग पिचकारी से सजी दुकाने ग्राहकों के बिना सूनी-सूनी सी नजर आ रही हैं। ग्राहक दुकान पर आते तो हैं परन्तु कुछ भी समान खरीदने से पहले चायना के रंग गुलाल पिचकारी की पूछ परख करते हैं। हालांकी शहर में सभी दुकानदारों ने चायना के रंग, गुलाल, पिचकारी और अन्य समान से तौबा कर ली हैं। रंग गुलाल की दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस ने इस बार होली के त्यौहार को पूरी तरह से चैपट कर दिया हैं। ग्राहक दुकान में आने से कतरा रहे हैं, और जो ग्राहक आते हैं तो पहले उनके द्वारा यही सवाल पूछा जाता है कि यह चायना के रंग गुलाल तो नहीं हैं। 




नहीं हो रही बिक्री - दुकानदार रमेेश का कहना है कि नई नई वैरायटी के पिचकारी, रंग गुलाल लाखों रूपए खर्च कर लेकर आए थे। उम्मीद थी कि त्यौहार में बिक्री अच्छी होगी पर कोरोना वायसर ने पूरे व्यापार पर पानी फैर दिया। दिनभर में दो चार ग्राहक ही रंग गुलाल लेने आ रहे हैं। और जो लेने आ रहे है वह पहले चायना के सामानों के विषय में पूछते हैं। 


Post a Comment

أحدث أقدم